लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बने लेबर मकान अचानक धंसे, 2 की मौत और 14 घायल

आयुष अग्रवाल

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 06:47 AM)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट के पास बने लेबर मकान धंस गए, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि पीजीआई थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट के पास बने लेबर मकान धंस गए, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के चलते 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है. घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है.

यह भी पढ़ें...

कैसे हुए हादसा?

आपको बता दें कि मारने वालों में एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान आयशा और मुकादम के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, पीजीआई थाना क्षेत्र में यह अपार्टमेंट काफी समय से बन रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी की दीवार अचानक धंस गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल, एसडीआरएफ , पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर तैनात है.

    follow whatsapp