श्मशान अनुष्ठान के लिए लखनऊ के व्यापारी हेमंत राय से ठगे 64.65 लाख, ये केस जान दिमाग घूम जाएगा

आशीष श्रीवास्तव

10 Dec 2024 (अपडेटेड: 10 Dec 2024, 01:26 PM)

UP News: लखनऊ के बड़े व्यापारी हेमंत कुमार राय की कंपनी अच्छा व्यापार कर रही थी. मगर साल 2023 में कंपनी को अचानक नुकसान होने लगा. इस बात से व्यापारी परेशान हो गए. इसके बाद व्यापारी ऐसी ठगी का शिकार हुए, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई.

UP News

UP News

follow google news

UP News: लखनऊ के बड़े व्यापारी हेमंत कुमार राय की कंपनी अच्छा व्यापार कर रही थी. मगर साल 2023 में कंपनी को अचानक नुकसान होने लगा. इस बात से व्यापारी परेशान हो गए. इसके बाद व्यापारी ऐसी ठगी का शिकार हुए, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई.
दरअसल व्यापारी ने गूगल पर ज्योतिषी की तलाश शुरू की. इस दौरान गूगल पर व्यापारी को प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर नाम से एक ज्योतिष मिला. व्यापारी ने ज्योतिष को सब कुछ बताया. इसके बाद व्यापारी के साथ वो हुआ, जिसे जान हर कोई सकते में है.

यह भी पढ़ें...

व्यापारी से 64 लाख ठग लिए

व्यापारी हेमंत कुमार राय के मुताबिक, ज्योतिष प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर ने उससे कहा कि किसी ने काला जादू करवाया है. इस वजह से नुकसान हो रहा है. काला जादू के असर को कम करने के लिए श्मशान में जाकर रात के समय अनुष्ठान करना होगा. इस अनुष्ठान में 64.65 लाख रुपये लगेंगे. 

बता दें कि व्यापारी हेमंत कुमार राय ज्योतिषी की बातों में आ गए. उन्होंने 64.65 लाख रुपये दे दिए. मगर फिर उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई.

साइबर क्राइम सेल की टीम ने किया खुलासा

बता दें कि व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस और साइबर क्राइम सेल से की. तभी से पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी. साइबर क्राइम सेल की टीम ने घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के बताए खाता नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर 88 दिन तक इस पूरे केस पर काम किया. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में व्यापारी के जमा कराए गए रुपये में से 44.49 रुपये सीज कराए और 44.49 लाख की रकम व्यापारी को वापस दिलवाए.

बता दें कि अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगा है. मगर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं. मगर व्यापारी को 44 लाख रुपये वापस दिलवा दिए गए हैं. जिस तरह से व्यापारी के साथ ठगी की गई है, उसे जान हर कोई हैरान है.

    follow whatsapp