लखनऊ: मुख्तार के बेटे उमर की अग्रिम जमानत पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, ये है बड़ा आरोप

सत्यम मिश्रा

• 12:27 PM • 15 Dec 2022

Lucknow News Hindi: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके परिवार की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसारी और उनके…

UPTAK
follow google news

Lucknow News Hindi: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके परिवार की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पहले से ही गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब मुख्तार के बेटे उमर अंसारी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका पर सरकार से जवाब-तलब किया है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

Mukhtar Ansari News: मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने अग्रिम जमानत  याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पर लखनऊ में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके उसको फर्जी कागजों के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए अपने नाम करवाने का आरोप है.

आपको बता दें उमर अंसारी के खिलाफ इस मामले में शत्रु संपत्ति को अपने पिता मुख्तार और अपने भाई अब्बस के नाम करवाने का भी आरोप है. इस मामले में उमर अंसारी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में लेखपाल सुरजन लाल ने 2020 में मुकदमा दर्ज करवाया था.

इसी के चलते उमर अंसारी ने लखनऊ उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दस दिनों में जवाब मांग लिया है. जानकारी के अनुसार अब मामले की अगली सुनवाई आगामी 2 जनवरी को होगी.

बांदा: मुख्तार अंसारी के साले शरजील को कोर्ट ने 10 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

    follow whatsapp