लखनऊ: छेड़छाड़ से परेशान 8वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया, परिजन पहुंचे थाने

आशीष श्रीवास्तव

• 08:08 AM • 29 Aug 2022

लखनऊ में 8वीं की एक छात्रा ने एक युवक की छेड़छाड़ की करतूतों से परेशान होकर स्कूल जाना ही छोड़ दिया था. युवक अक्सर नाबालिग…

UPTAK
follow google news

लखनऊ में 8वीं की एक छात्रा ने एक युवक की छेड़छाड़ की करतूतों से परेशान होकर स्कूल जाना ही छोड़ दिया था. युवक अक्सर नाबालिग को स्कूल जाते समय छेड़ता था. इधर कुछ दिनों के बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर स्कूल जाने की सोची. वो जैसे ही घर से निकली आरोपी ने पीछा करते हुए फिर उसे छेड़ा. तब परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक गोमती नगर की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा कई दिनों से गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड का रहने वाला आसियान से परेशान थी. वो पीड़िता को लगातार छेड़ रहा था. जिसकी वजह से डरकर पीड़िता ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था. एक दिन हिम्मत जुटाकर वो स्कूल गई तो आरोपी आसियान ने रास्ते में छात्रा का हाथ पकड़कर एक कॉम्पलेक्स के पीछे ले जाने लगा.

इस दौरान परिजनों को भनक लगी और वे पहुंच गए. आरोपी को उनके आने की आहट मिलते ही फरार हो गया. जिसके बाद गोमतीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी से पहचान की और अगले दिन छात्रा के स्कूल जाते समय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था, जिसके बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की टीम लगाई गई और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

हैदर अली अब्बास, एडीसीपी ईस्ट जोन

फिरोजाबाद: महिला आरक्षी ने लगाया आरोप- दारोगा ने घर में घुसकर की छेड़छाड़

    follow whatsapp