उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों के बीच जमकर लात घुसे चले. खबर है कि दोनों लड़कियों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर यह मारपीट हुई थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि एक बॉयफ्रेंड को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच इस हाई वोल्टेज मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या है मामला?
25 अक्टूबर, सोमवार देर रात बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल नजदीक एक कार आकर रुकी. इसमें एक लड़की सवार थी. इसी बीच एक युवक भी वहां पहुंच गया. बताया गया कि उसके साथ दो युवतियां भी थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक के साथ मौजूद उसकी दो दोस्तों ने दूसरी लड़की की पिटाई करना शुरू कर दी. वहीं, युवती की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
IPL में अब उत्तर प्रदेश की भी एंट्री, RPSG ग्रुप को मिली लखनऊ टीम
ADVERTISEMENT