लखनऊ: नाबालिग लड़की की हो रही थी मानव तस्करी, पीड़िता ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस ने बचा लिया

सत्यम मिश्रा

• 03:08 AM • 23 Aug 2022

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने मानव तस्करी का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि एक नाबालिग लड़की को 80…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने मानव तस्करी का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि एक नाबालिग लड़की को 80 हजार रुपये में कुशीनगर से खरीदकर बदायूं ले जाया जा रहा था. मगर लखनऊ में चेकिंग के दौरान लड़की गाड़ी से चिल्लाने लगी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है और पीड़िता को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से यहां जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जन कराया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर के पास नो एंट्री पॉइंट पर यातायात पुलिस मुस्तैद थी. उसी वक्त एक चार पहिया वाहन से लड़की की चिल्लाने की आवाज सामने आई. जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की को कुछ लोग उसकी इच्छा के विरुद्ध कुशीनगर से 80 हजार रुपये में खरीद कर लखनऊ होते हुए बदायूं ले जा रेहे थे.

पुलिस के अनुसार, लखनऊ ईस्ट जोन की पुलिस इंदिरा नगर नो एंट्री पॉइंट पर ड्यूटी कर रही थी तभी लगभग 3:15 बजे के आसपास इंदिरा ने किसान पथ पुल के नीचे एक चार पहिया गाड़ी से एक लड़की के चिल्लाने की आवाज आई और वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. तभी पुलिस ने कुछ गड़बड़ी की आशंका होने पर गाड़ी रुकवाई और जब पूछताछ की तो नाबालिग लड़की रो-रोकर आपबीती बताने लगी और उसने कहा कि उसे जबरदस्ती उसकी इच्छा के विरुद्ध रुपयों का लालच देकर बदाऊं लेकर जाया जा रहा है.

पीड़िता में बताई ये बात

UP News Today : पीड़िता ने बताया कि उसे जबरदस्ती मंगलसूत्र पहनाया गया और जब उसे शक हुआ कि उसे बदायूं ले जाकर किसी और के हवाले कर दिया जाएगा तो उसने उसका विरोध किया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे चार लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. हालांकि पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं, नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है. साथ ही लखनऊ पुलिस कुशीनगर पुलिस टीम से संपर्क कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

लखनऊ में झाड़-फूंक की आड़ में मौलाना ने 15 साल की लड़की से किया रेप, आरोपी यूं हुआ अरेस्ट

    follow whatsapp