लखनऊ: साथ रहते थे भाई-बहन, 3 दिन से नहीं दिख रही थी लड़की, कमरे की जमीन में गड़ी मिली!

सत्यम मिश्रा

• 10:19 AM • 26 Dec 2022

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर रिश्तों में हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां भाई ने…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर रिश्तों में हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां भाई ने ही अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया. अपनी बहन की हत्या के बाद उसके शव को घर के कमरे की जमीन खोदकर गाड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

UP Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सैरपुर के पल्लरी गांव का रहने वाला हिमांशु सिंह और उसकी बहन एक-दूसरे के साथ ही रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों का अक्सर आपस में लड़ाई-झगड़ा होता था. कभी-कभी विवाद इस कदर बढ़ जाता था कि गांव के लोग खुद आकर दोनों को समझाते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई जब अपने काम से वापस घर आता था और उसे बहन नहीं दिखती थीं तो वह उससे सवाल किया करता था. इस बात पर दोनों में खूब विवाद होता था. आरोप है कि इसी विवाद में बीते 24 दिसंबर की शाम को आरोपी भाई ने अपनी बहन की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी.

गांव वालों को हुआ शक तब खुला राज

लखनऊ मर्डर केस: मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन पिछले 6 सालों से एक साथ रहते थे क्योंकि माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. गांव के प्रधान ने बताया कि, “पिछले 3 दिनों से लड़की नहीं दिख रही थी. कई बार हिमांशु से पूछा भी गया. शक इसलिए हुआ क्योंकि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई हुआ करता थी. हिमांशु की बात पर जब शक हुई तो मैंने 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ की, तब पूरा मामला पता चला. पुलिस ने कमरे की जमीन को खोदा तो बहन की लाश मिली.”

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले में डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि “पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि सैरपुर के पल्लरी नामक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बहन की हत्या कर दी है और शव को कमरे में गाड़ दिया है. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची ने हिमांशु नामक व्यक्ति से पूछताछ की, क्योंकि उसकी 20 वर्षीय बहन शिवानी सिंह 2 दिनोंं से लापता थी. जब हमने हिमांशु सिंह से सख्त पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या दुपट्टे से गला दबाकर कर दी है और शव को कमरे में ही गाड़ दिया है.”

उन्होंने आगे बताया, “पुलिस ने आरोपी भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन हमेशा आने-जाने के लिए टोका करती थी और दोनों के बीच अन्य मुद्दों पर भी विवाद हुआ करते थे.

आपको बता दें कि प्रकरण में पुलिस ही वादी बनी है क्योंकि इन दोनों के माता-पिता की मौत हो चुकी है और रिश्तेदार दूर रहते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

लखनऊ: वृद्धा पेंशन नहीं देने पर पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काटा, पिता पर भी किया हमला

    follow whatsapp