Lucknow Levana Hotel Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
ADVERTISEMENT
होटल में 30 कमरे हैं, जिसमें से हादसे के वक्त 18 बुक थे. बताया जा रहा है कि इन कमरों में 35 लोग ठहरे हुए थे. अचनाक आग लगने के बाद कमरों में धुआं फैल गया है, इसकी चपेट में आने से जिन 4 लोगों की मौत हो गई, उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
इन चार लोगों की मौत हुई- हादसे में गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, अमन गाजी और श्राविका सिंह हैं. चारों ही लखनऊ के निवासी थे.
गुरनूर आनंद
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के गणेश गंज इलाके में रहने वाले गुरनूर आनंद का अमीनाबाद में कपड़ों की दुकान है. गुरुनूर ने हाल ही में इवेंट मैनेजमेंट का भी काम शुरू किया था. गुरुनूर के पिता लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में व्यापारी नेता थे, जिनका कई साल पहले देहांत हो गया था.
पिता की मौत के बाद गुरनूर ही कारोबार देख रहे थे. गुरनूर की शादी नाका के रानीगंज में रहने वाली लड़की से तय हुई थी.
साहिबा कौर
साहिबा कौर लखनऊ के रानीगंज इलाके की रहने वाली थी. साहिबा कौर मैनेजमेंट का काम कर रही थी. साहिबा और गुरनूर की शादी तय हो चुकी थी. दोनों की सगाई हो गई थी. कुछ महीने बाद दोनों की शादी होने वाली थी.
अमन गाजी
अमन गाजी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके कहने वाले थे. उनके पिता इरफान गाजी लखनऊ के बड़े प्रॉपर्टी डीलर हैं.
लग्जरी गाड़ियों और पार्टियों के शौकीन अमान गाजी ने कल पिता को बताया कि वह किसी काम से अलीगढ़ जा रहा है. अलीगढ़ जाने की बात बताकर अमान गाजी लखनऊ के लेवाना होटल में रुका हुआ था.
श्राविका सिंह उर्फ चिया
लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली थी, जो अपने मां-बाप की अकेली संतान थी. पिता की मौत हो चुकी है. मां को कैंसर है, जिनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल हास्पिटल में चल रहा है.
लखनऊ: बिना नक्शा पास कराए बना लेवाना होटल, सील कर ध्वस्तीकरण की होगी कार्रवाई, आदेश जारी
ADVERTISEMENT