नाबालिग ने मां का मर्डर कर कमरे में ही रखी लाश, घर बुला दोस्तों संग की पार्टी, ऐसे पकड़ाया

आशीष श्रीवास्तव

• 10:23 AM • 08 Jun 2022

यूपी के लखनऊ से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने गोली मारकर अपनी मां की…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के लखनऊ से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी है.

बता दें कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी ने 2 दिन तक लाश को घर में रखा था और बदबू न आए इसके लिए वह रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर रहा था.

बेशर्मी की सारी हदें तब पार हुईं जब मां की हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर पार्टी की थी.

मगर जब मंगलवार को बदबू ज्यादा फैलने लगी तो आरोपी ने एक कहानी गढ़ी और पिता को सूचना दी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया.

पुलिस ने जब आरोपी की छोटी बहन से पूछताछ की तो उसने बताया ‘भईया ने मारा है.’ आरोपी ने बहन को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसका भी वह यही हाल कर देगा.

खबर मिली है कि छोटी बहन को आरोपी बाहर ले जाकर और घर पर ऑर्डर कर खाना खिलाता रहा था.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां उसे PUBG गेम और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ-साथ अन्य तरह की आजादी नहीं देती थी.

वहीं पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि एक बार 10000 रुपये चोरी के आरोप में उसकी मां ने उसे पीटा था, जबकि कुछ देर बाद रुपये घर में ही मिल गए थे. उसने बताया कि इस घटना से वह परेशान था.

    follow whatsapp