लखनऊ में दारोगा को सरेआम जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी युवक को किया गया अरेस्ट

आशीष श्रीवास्तव

• 04:56 AM • 03 Dec 2021

लखनऊ में एक दारोगा की कार बारात की दूसरी गाड़ी से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. भीड़…

UPTAK
follow google news

लखनऊ में एक दारोगा की कार बारात की दूसरी गाड़ी से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दरोगा के साथ जमकर मारपीट की. भीड़ में शामिल एक युवक ने तो दारोगा को कई थप्पड़ मारे. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

रिपोर्ट के मुताबिक थाना हसनगंज स्थित निराला नगर क्षेत्र में होटल द रेजिडेंस में एक बारात जा रही थी. इसी दौरान एक दारोगा की कार से टक्कर लग गई. इसके बाद मौजूद बारात के लोगों ने और भीड़ ने दारोगा को पकड़ लिया और थप्पड़ मारा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत में तैनात दारोगा विनोद कुमार आयोग के कागज लेने के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे. इस दौरान देर रात एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई. यह कार द ग्रैंड होटल के बाहर बारात में आए लोगों की थी. इस घटना के बाद दारोगा के साथ मारपीट की गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक दारोगा पीलीभीत जिले का है और किसी काम से आया हुआ था. इस दौरान निराला नगर के पास उनकी कार किसी दूसरी गाड़ी टकरा गई. वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और थप्पड़ मारने जैसा वीडियो वायरल हुआ. दारोगा ने हसनगंज थाने में तहरीर दी और मारपीट का मुकदमा इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp