उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में क्रेन से एक कार को उठा लिया गया, लेकिन उस वक्त कार के अंदर लोग बैठे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार नो पार्किंग जोन में खड़ी हुई थी. बता दें कि जब क्रेन कार को उठाकर ले जा रही थी, तब उसमें बैठे लोगों ने इसका विरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
नियम के अनुसार, अगर कोई कार नो पार्किंग जोन में खड़ी है और उसमें कोई व्यक्ति बैठा हुआ है तो गाड़ी को टो नहीं किया जा सकता है. कार में किसी व्यक्ति के न होने की स्थिति में ही उसे उठाया जा सकता है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद नगर निगम ने लखनऊ में चल रहीं सभी क्रेनों को अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया है.
मामले में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि क्रेनों का संचालन कॉन्ट्रैक्टर की ओर से किया जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सभी क्रेनों के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ: 400 रुपये दिहाड़ी का लालच दे लाए मजदूर, लिटाकर करने लगे सबका ‘इलाज’, मचा बवाल
ADVERTISEMENT