मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे को भगौड़ा घोषित करने के लिए लखनऊ पुलिस कोर्ट में देगी अर्जी

संतोष शर्मा

• 05:26 AM • 25 Aug 2022

Lucknow News: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी लखनऊ पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं. मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी लखनऊ पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं. मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए पुलिस आज यानी गुरुवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी डालेगी. आपको बता दें कि 43 दिन से अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस लखनऊ से लेकर पंजाब और राजस्थान में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 14 जुलाई को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था. 43 दिन में 12 टीमें यूपी समेत 8 राज्यों में 135 जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए ही अब्बास अंसारी ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट भी नहीं डाला था. ध्यान देने वाली है कि 2 दिन पहले अब्बास अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली थी, लेकिन 2 घंटे बाद ही उन्होंने एप्लीकेशन वापस ले ली थी.

क्या है मामला?

तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि अब्बास ने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था और बाद में उन्होंने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उन्होंने बदले हुए पते पर यह कहते हुए कई हथियार खरीदे कि वह एक प्रसिद्ध शूटर हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले एमपी-एमएलए अदालत के विशेष मजिस्ट्रेट ने अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर महानगर पुलिस थाने के निरीक्षक को गिरफ्तार कर उन्हें 27 जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत का रुख किया था.

मुख्तार अंसारी के करीबी का करोड़ों का शॉपिंग मॉल कुर्क, सील हुआ तो फूट-फूटकर रोया परिवार

    follow whatsapp