लखनऊ में गजब का हादसा : साइकिल से टकरा कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

संतोष शर्मा

• 08:24 AM • 06 Feb 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर की साइकिल से टकराकर एक्सीडेंट में मौत हो गई.

सांकेतिक फोटो

youth dies in accident

follow google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर की साइकिल से टकराकर एक्सीडेंट में मौत हो गई. जबकि साइकिल सवार पूरी तरह से सुरक्षित है. युवक की अभी 15 दिसंबर को शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें...

 सॉफ्टवेयर इंजीनियर की की मौत

लखनऊ में विकास नगर थाना के खुर्रम नगर में रहने वाले अंशुल वर्मा जिनकी उम्र 36 वर्षीय निजी कंपनी में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर से और विकास नगर में रहते थे. हाल ही 15 दिन पहले अंशुल का विवाह हुआ था. इस दौरान वह अपनी स्कूटी से बिना हेलमेट के सामान लेने जा रहे थे. अचानक ख़ैर नगर में सामने से आ रहे साइकिल से टकरा गया, जिसकी वजह से सर के बल सड़क पर गिर गए. आनन फ़ानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है और अचानक साइकिल से टकराकर हुई मौत ने पूरे घर को गमगीन कर दिया.

हालांकि पुलिस के मुताबिक़ घर वालों की तरफ़ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. जिसकी वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस के मुताबिक़ आगे शिकायत पत्र आएगा तो कार्यवाही की जायेगी.  साइकिल से टकराकर अंशुल की मौत पर मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
 

    follow whatsapp