मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज गिरफ्तार, खुद पर फायरिंग कराने का आरोप

यूपी तक

• 03:58 PM • 25 Aug 2021

लखनऊ. लोकप्रिय शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. खुद पर फायरिंग कराने के मामले में रायबरेली…

UPTAK
follow google news

लखनऊ. लोकप्रिय शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. खुद पर फायरिंग कराने के मामले में रायबरेली पुलिस ने लखनऊ स्थित लालकुंआ वाले घर से तबरेज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि तबरेज ने खुद पर फायरिंग करवाई है. सीसीटीवी फुटेज में वह शूटरों के साथ दिखा था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि 28 जून को रायबरेली शहर कोतवाली इलाके में तबरेज पर हमला का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया था कि तबरेज ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करवाई थी.

पुलिस ने मामले में शामिल 2 शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार ने बताया था कि खुद तबरेज ने फायरिंग करवाई थी.

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार, “सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था कैसे तबरेज रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है फिर कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं.

    follow whatsapp