पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की वैल्यू और बढ़ा देगा लखनऊ का आउटर रिंग रोड, जानिए पूरे प्रोजेक्ट को

संतोष शर्मा

• 12:04 PM • 16 Nov 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद लखनऊ का…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद लखनऊ का आउटर रिंग रोड लोगों के लिए एक बड़ी सौगात बनेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बीच लखनऊ का आउटर रिंग रोड दोनों एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी को बढ़ा देगा. आउटर रिंग रोड का काम पूरा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लोगों के लिए दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें...

मौजूदा वक्त में लखनऊ को आगरा से जोड़ने वाला 301 किलोमीटर लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ के मोहन रोड से शुरू होता है. वहीं, दूसरी तरफ 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ में चंदसराय गांव से गाजीपुर तक जाता है. मौजूदा वक्त में दोनों ही एक्सप्रेसवे के बीच करीब 40 किलोमीटर की दूरी है, जिसको तय करने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, लेकिन आउटर रिंग रोड तैयार होने के बाद यही दूरी लगभग 30 मिनट की रह जाएगी.

लखनऊ के चारों तरफ बन रहा आउटर रिंग रोड दो भागों में तैयार हो रहा है. बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जो लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जाना चाहेंगे वे मोहन रोड से ही सीधे आउटर रिंग रोड पकड़ कर कल्ली-पश्चिम गोसाईगंज होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचेंगे. आउटर रिंग रोड का पूरा प्रोजेक्ट मई 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य है.

लखनऊ के चारों तरफ बन रहा 104 किलोमीटर लंबा आउटर रिंग रोड बख्शी तालाब के डिगोई गांव से शुरू होकर, कुर्सी रोड इंदिरा कैनाल होते हुए सुलतानपुर रोड के एपीआई अंसल टाउनशिप से गुजरेगा, जो रायबरेली रोड के कल्ली पश्चिम कानपुर रोड के बनी होते हुए मोहन रोड तक जा रहा है. बता दें कि आउटर रिंग रोड का पहला हिस्सा बख्शी तालाब से गोसाईगंज रोड तक का बनकर पूरा हो चुका है.

ऐसा है आउटर रिंग रोड-

  • आउटर रिंग रोड की कुल लंबाई 104 किलोमीटर है.

  • इसका कुल बजट 5400 करोड़ रुपये का है.

  • मई 2022 तक इसका काम पूरा होने का लक्ष्य है.

  • आउटर रिंग रोड के शुरू होने पर रोजाना 42000 से ज्यादा गाड़ियों की इससे गुजरने की उम्मीद है.

आउटर रिंग रोड के जरिए लखनऊ में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. लखनऊ होते हुए दूसरे शहरों में जाने वाले भारी वाहन आउटर रिंग रोड से ही निकलेंगे. भारी वाहन बगैर किसी ट्रैफिक जाम के सुलतानपुर रोड से अयोध्या रोड, कुर्सी रोड होते हुए सीतापुर रोड जा सकेंगे. वहीं, आउटर रिंग रोड का एक हिस्सा जिसे किसान पथ कहा गया है उसकी शुरुआत होने से गोरखपुर-अयोध्या जाने वाले वाहन सुलतानपुर-वाराणसी जा सकेंगे.

लोक निर्माण विभाग की ओर से बनवाए जा रहे इस आउटर रिंग रोड का काम पूरा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी तो होगी ही, वहीं गाजीपुर से दिल्ली तक का सफर भी आसान हो जाएगा.

वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे PM, ऐसा था नजारा

    follow whatsapp