UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट की बात करें तो 10वीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं क्लास के रिजल्ट की बात करें तो इंटरमीडिएट में ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60 रहा है. यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के शुभम वर्मा टॉपर बने हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में रेउसा थानाक्षेत्र के गुरुविंदर सिंह ने भी सफलता प्राप्त की है. गुरुविंदर की कहानी अनोखी है. गुरुविंदर ने अपने प्रिंसिपल को गोली मार दी थी और अब जेल में रहकर बोर्ड परीक्षा पास की.
ADVERTISEMENT
प्रिंसिपल को मारी थी गोली
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना रेउसा में गुरविंदर सिंह ने इंटर की स्कूल की परीक्षा पास की है, जो की हत्या के प्रयास है मामले में विचारधीन कैदी है. गुरुविंदर ने अपने प्रिंसिपल पर गोली चली दी थी. वहीं अब गुरविंदर सिंह ने जेल में रहकर अपनी जिंदगी का नया मुकाम लिखा और अपनी गलती पर पश्चाताप किया. बता दे कि साल 2022 में आदर्श स्वरूप इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा पर गुरुविंदर सिंह ने गोली चला दी थी. इस दौरान वह 12वीं का छात्र था. जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह का उसके सहपाठी रोहित मौर्य के साथ सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. गुरविंदर सिंह ने रोहित को पीट दिया था. रोहित ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने गुरुविंदर को फटकार लगा दी थी.
अब जेल में पास की परीक्षा
प्रिसिंपल की फटकार गुरुविंदर को इतनी चुभी कि उसने निर्माण भवन में निरीक्षण कर रहे प्रिंसिपल पर अवौध असहले से गोलियां चला दी. हालांकि इस हमले में प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए थे. घटना के बाद पुलिस ने गुरुविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के दो साल बाद गुरुविंदरे इंटर की परीक्षा पास की है. कैदी छात्र ने इंटर में 500 में से 195 अंक प्राप्त किए हैं. जिला अधीक्षक एसके सिंह के मुताबिक,'जेल में बंद सभी कैदियों ने कड़ी मेहनत से यूपी बोर्ड का एग्जाम दिया था. इस दौरान बंदियों में गुरविंदर सिंह ने भी पढ़ाई की. उसने दिन के समय लाइब्रेरी में रात के समय अपने सेल में पढ़ाई की. जेल प्रशासन ने उसके सिलेबस की पुस्तक भी उपलब्ध कराई और आज उसने परीक्षा पास कर लिया है.'
ADVERTISEMENT