लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव मटेरियल मिलने से हड़कंप, कैसे पहुंचा ये अंदर?

संतोष शर्मा

• 01:51 PM • 17 Aug 2024

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कैनिंग के दौरान एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की मौजूदगी का पता चला. इस घटना के बाद तुरंत कार्गो एरिया को खाली कराया गया और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कैनिंग के दौरान एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की मौजूदगी का पता चला. इस घटना के बाद तुरंत कार्गो एरिया को खाली कराया गया और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, सुबह करीब 10:00 बजे कार्गो एरिया में सुरक्षा अलार्म बजने लगा, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया, जो फिलहाल घटना स्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह रेडियोएक्टिव बॉक्स कैंसर की दवा भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और स्कैनिंग के दौरान इसकी पहचान की गई. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी कर्मचारी की तबीयत खराब होने या बेहोश होने की सूचना नहीं है.

 

 

बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन रेडियोएक्टिव मटेरियल के लीक होने की घटना से इनकार कर रहा है और दो कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर को भी खारिज कर दिया है. बावजूद इसके, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और सीआईएसएफ के जवान पूरी घटना पर कड़ी नजर रख रहे हैं. फिलहाल, फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं और फ्लोरिंग लीकेज की जांच कर रही हैं.मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता भी बरती जा रही है.
 

    follow whatsapp