Lucknow News : लखनऊ में किये युवती से रेप और धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर रेप किया फिर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. युवती ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
नशीली दवा पिलाकर रेप का आरोप
जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता 2017 में सोशल मीडिया के ज़रिये आरोपी वासिउल्ला से दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने युवती को कुछ समय बातचीत करने के बाद अपने दफ़्तर में नौकरी दिला दी. आरोप है कि कोविड के समय एक कमरा लेकर वहां पर काम करने के लिए बुलाया. जिसके बाद नशीली दवा कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दी और उसके बाद रेप किया. युवती ने जब विरोध किया था उसने शादी का झांसा दिया. इसी तरीक़े से वह पिछले कई सालों से युवती से रेप करता रहा.
धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
इस दौरान युवती ने दूसरी जगह नौकरी ज्वाइन कर ली. युवती द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी पलटने लगा. युवती को पता चला कि आरोपी किसी दूसरी लड़की के साथ में संबंध हो गया है. जिसकी वजह से वह अब उसको छोड़ रहा है. इस दौरान जब पीड़िता ने घर पहुंचकर सारी बात वसी उल्लाह के घरवालों को बतायी. जिसके बाद घर वालों ने एक और आरोपी वसीम उल्ला ने पीड़िता से धर्म परिवर्तन करने की बात कही और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद युवती ने पुलिस में मुक़दमा दर्ज कराया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए DCP नॉर्थ ज़ोन क़ासिम अब्दी ने बताया कि, ‘इस पूरे मामले पर पीड़िता की तरफ़ से मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले पर तथ्य भी इकट्ठा किए जा रहे हैं. युवती ने जो भी आरोप लगाए हैं, उसको शामिल किया जा रहा है.’
ADVERTISEMENT