ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज यानी सोमवार को जन्मदिन है.
एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन एसपी मुख्यालय में सोमवार को सादगी के साथ मनाया जाएगा.
राजेंद्र चौधरी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेता शामिल होंगे.
समारोह में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
वहीं, एसपी संरक्षक के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समाजवादी छात्र सभा की अध्यक्ष नेहा यादव के नेतृत्व में लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ADVERTISEMENT