UP Weather News : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है और ये लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow News) का हाल बेहाल है. मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया. कहीं घरों में पानी घुस गया. सड़कों पर समंदर जैसे हालात हो गए हो गए हैं. वहीं बाराबंकी जिले में भी भारी बारिश से सैलाब आ गया. नगर क्षेत्र के साथ जिले के गांव, कस्बों में जलजमाव से हाहाकार मच गया. हालत इतने बिगड़ गए कि घर में फंसे परिवारों के रेस्क्यू के लिए पुलिस को दमकल विभाग के साथ SDRF की मदद लेनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
लोगों को करना पड़ा रेस्क्यू
बता दें कि मूसलाधार बारिश से राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले का हाल बेहाल है. शहर के कमरियाबाग, छाया चौराहा और लखनऊ बस स्टाप के निकट पटेल तिराहे पर नदी की रफ्तार से बारिश का पानी बह रहा है. आधे से ज्यादा शहर में दो दिनों बिजली कटी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. SDRF, NDRF, पीएसी और पुलिसबल ने सोमवार देर रात तक 600 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है. अभी भी अपने-अपने घरों में हजारों लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाना है.
तीन दिन की बारिश से बिगड़े हालात
3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सोमवार को हालात बेकाबू कर दिया. मूसलाधार बारिश से नगर क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. जमुरिया नाले किनारे बसी कालोनियों के घर टापू बन गए. घरों में फंसे परिवारों को बचाने के लिए पुलिस को दमकल विभाग के साथ SDRF और NDRF को बुलानी पड़ी. मूसलाधार बारिश से शहर हाइवे और मुख्य सड़कों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर जलजमाव हो गया.
यूपी में 19 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के कई जिलों का हाल बेहाल है. मूसलाधार बारिश हुई की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया,जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से जनमानस की हानि भी हुई, जिसमें कुल 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं राहत आयुक्त कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के कुल 12 जिलों में 19 लोगों की मौत हुई है. जिसमें देवरिया,उन्नाव,कानपुर नगर,हरदोई,कन्नौज बाराबंकी,जालौन,प्रतापगढ़,पीलीभीत,मुजफ्फरनगर संभल और रामपुर जिला शामिल है.
सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पूरी तत्परता और तीव्रता के साथ राहत कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि देने के लिए कहा है.
ADVERTISEMENT