झगड़े के वक्त विराट और गंभीर ने एक दूसरे से क्या-क्या कहा था? चश्मदीद ने बताई एक-एक बात

यूपी तक

03 May 2023 (अपडेटेड: 03 May 2023, 11:31 AM)

Virat and Gambhir Fight: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के…

चश्मदीद ने बताई विराट और गंभीर की लड़ाई की की कहानी

चश्मदीद ने बताई विराट और गंभीर की लड़ाई की की कहानी

follow google news

Virat and Gambhir Fight: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान फिर एक बार आपस में उलझ पड़े, जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए थे. आपको बता दें कि दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर मौके पर वहां मौजूद लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ ने इसे बचकाना पाया, कुछ अन्य लोगों को मसाला और तीव्र प्रतिद्वंद्विता का विचार पसंद आया, जबकि ‘जेंटलमेन गेम’ के दृढ़ विश्वासियों का मानना था कि कि इससे बचा जा सकता था. तो आखिर क्या हुआ था सोमवार की रात लखनऊ में? टीम के डगआउट में शामिल एक चश्मदीद ने पीटीआई (PTI) को घटनाओं के बारे में जानकारी दी. आइए विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें...

चश्मदीद के अनुसार, “आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद मेयर और विराट कुछ मीटर तक साथ-साथ चल रहे थे. मेयर ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गाली क्यों दे रहे हैं और बदले में विराट ने सवाल किया कि वह (मेयर) उन्हें ‘घूर’ क्यों रहे हैं? इससे पहले (अमित) मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन (उल-हक) को गाली दे रह हैं, जो 10वें नंबर के बल्लेबाज हैं.”

उन्होंने कहा, “जब विराट ने टिप्पणी की तो गौतम ने महसूस किया कि चीजें खराब हो सकती हैं, उन्होंने मेयर को खींच लिया और बातचीत नहीं करने के लिए कहा. इसके बाद जो गरमागरम बातचीत हुई वह थोड़ी बचकानी लग रही थी.”

फिर गौतम गंभीर ने कहा, “क्या बोल रहा है बोल?” विराट ने कहा, “मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप घुस ही क्यों रहे हो?”

इसके बाद गंभीर ने कहा, “तूने मेरे प्लेयर को बोला है, मतलब तूने मेरी फैमली को गाली दी है.” इसपर विराट ने कहा, “तो आप अपनी फैमली को संभालकर रखिए.” अलग होने से पहले गंभीर का अंतिम जवाब था, “तो अब तू मुझे सिखाएगा…”

गौरतलब है कि कोहली और गंभीर ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

    follow whatsapp