उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अभी तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई है. बारिश से बिगड़े हालात की वजह से राजधानी लखनऊ में सोमवार को स्कूल बंद रहे. अब लखनऊ जिला प्रशासन ने कहा कि शहर में स्कूल मंगलवार को फिर से खुलेंगे.
ADVERTISEMENT
भारी बारिश और उसके बाद जलभराव की स्थिति में जिला प्रशासन स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके हिसाब से एक एडवाइजरी जारी करेगा.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई. राहत आयुक्त कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण हुई है, जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई. हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहेगी. अधिकारी ने कहा राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 सितंबर तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. 15 सितंबर तक राज्य में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, सेंट्रल यूपी में मंगलवार से बारिश कम हो जाएगी. आज यानी सोमवार को लगभग हर जगह मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. यूपी के बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती जैसे जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
11-12 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.
वहीं, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आसपास इलाकों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 12-13 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.
वहीं, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 13-14 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर व आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT