Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने का दावा कर ले, मगर जमीनी हकीकत तो कुछ और ही तस्वीर बयान कर रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां कक्षा 7वीं की एक छात्रा को प्रेमजाल फंसा कर एक युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और घटना की अश्लील वीडियो भी बना ली. खबर है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी, पीड़िता से बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. वहीं, ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने कथित तौर पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पोस्टमॉर्टम कराकर केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना वजीरगंज के एक स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. जब तलाश की गई तो डॉलीगंज पुल के पास वह बेहोशी की अवस्था में मिली. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई है.
आरोपी मांगता था मृतका से गिफ्ट
पीड़िता के पिता मुताबिक, बड़ी बेटी ने घर में बताया, “एक युवक के साथ छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसको एक होटल में मिलने के लिए ले गया था. यहां पर बेटी के साथ आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल में घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद लगातार वह बेटी को होटल ले जाने का दबाव बनाता रहा और ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी लगातार ब्लैकमेलिंग के साथ गिफ्ट भी जबरदस्ती मांगता था, जिसके दबाव में आकर ही बेटी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है.”
तहरीर के अनुसार जांच कर कार्रवाई होगी: पुलिस
एडीसीपी पश्चिमी जॉन चिरंजीवी नाथ सिंह के मुताबिक, “इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तहरीर पीड़िता के परिवार की तरफ से दी गई है, उसके अनुसार मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT