मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 71 के पास एक बस और एंडेवर कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादस में 5 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. हादसे में 2-3 लोग घायल भी हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक एक बस नोएडा से चलकर आगरा की ओर जा रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि संभवतः बस के चालक को झपकी आई और बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
चारों मृतक गाजियाबाद के निवासी बताए गए हैं. इनमें 3 महिला और एक पुरुष शामिल है. हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात श्री चंद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
ADVERTISEMENT