बांके बिहारी मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल? अब इस पाउच में बंद होगा फोन, जानें पूरी बात

मदन गोपाल

20 Oct 2023 (अपडेटेड: 20 Oct 2023, 07:26 AM)

बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल लेकर जाना बंद हो सकता है और इसके लिए प्रशासन एक अनोखा तरीका अपनाने जा रहा है.

UPTAK
follow google news

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के दर्शन करने के लिए हर दिन लाखों लोग वृंदावन (Vrindavan) पहुंचते हैं. ये मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. अब इसी बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि  बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल लेकर जाना बंद हो सकता है. आने वाले दिनों में अब यहां श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

खास डिजिटल पाउच में बंद होगा मोबाइल

मिली जानकारी के मुताबिक,  श्रद्धालुओं के मोबाइल उन्हीं के पास रहेंगे, लेकिन एक खास तरह के डिजिटल पाउच के अंदर. दरअसल लोग जब मंदिर में प्रवेश करने वाले होंगे, तभी उन्हें एक खास तरह का डिजिटल पाउच दिया जाएगा. इस डिजिटल पाउच में रखकर मोबाइल बंद कर दिया जाएगा.

श्रद्धालु उस पाउच से मोबाइल मंदिर के बाहर आने पर ही निकाल सकेगा. बता दें कि मंदिर प्रशासन की मदद से एक कंपनी ने ट्रायल किया. इस दौरान दर्शन करने आने वाले लोगों के मोबाइल एक खास तरह के पाउच में रख दिए गए. फिर ये पाउच लोगों को ही वापस कर दिया गया. 

जब भक्त दर्शन करके वापस आए तो उनके पाउच का डिजिटली लॉक खोल कर उन्हें मोबाइल दे दिया गया. ऐसे में लोग अपने मोबाइल को मंदिर के अंदर तो ले जा सकते हैं. मगर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते. बता दें कि  बुधवार को 3 घंटे तक ये ट्रायल किया गया. इस दौरान करीब 2500 श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन डिजिटल पाउच में रखे गए. 

आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

दरअसल ये फैसला सुरक्षा कारणों के चलते लिया जा सकता है. कोटा की एक टेक्नोलॉजी कंपनी ने जिला प्रशासन के सहयोग से यह ट्रायल किया है. इससे पहले ये तरीका तमिलनाडु के मंदिरों में अजमाया गया है. वहां इसका फायदा दिखा है. 

आपको बता दे कि वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं, जो मंदिर में रील, वीडियो रिकॉर्ड और फोटो क्लिक करना शुरू कर देते हैं. इस तरह से मंदिर में लंबी लाइन लग जाती है और दर्शन करने आने वाले लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. 

एसएसपी मथुरा ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने बताया, “अगर बांके बिहारी मंदिर में यह व्यवस्था लागू होती है तो कंपनी प्रत्येक श्रद्धालु से इसका यूजर चार्ज 5 रूपये लेगी. इसमें से 30 प्रतिशत मंदिर प्रबंधन को दिया जाएगा. इस व्यवस्था को लागू होने पर बांके बिहारी मंदिर पर कम से कम 100 लड़कों की टीम लगाई जाएगी.”

    follow whatsapp