Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से आए मुस्लिम छात्र की पिटाई के वीडियो ने इस समय हड़कंप मचा रखा है. बता दें कि मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका ने मुस्लिम छात्र की उसके ही क्लास के अन्य छात्रों से पिटाई करवाई. महिला टीचर ने बकायदा निर्देश देकर मुस्लिम छात्र के अन्य छात्रों से थप्पड़ पड़वाए. इस दौरान महिला टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. इस वीडियो के वायरल होते ही यूपी में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि वीडियो में जो महिला टीचर दिख रही है, उसका नाम तृप्ता त्यागी है. तृप्ता त्यागी के सामने बच्चा रोता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा. वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी बच्चों को उकसा रही है कि वह बच्चे को जोर से थप्पड़ मारे.
आखिर कौन है तृप्ता त्यागी?
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, तृप्ता त्यागी नाम की ये महिला टीचर मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक स्कूल चलाती है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर पर ही स्कूल का संचालन करती है. महिला इस स्कूल का संचालन मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में करती है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल कानाम नेहा पब्लिक स्कूल है. अभी तक पता चला है कि इस स्कूल के पास 2019 तक की मान्यता है. इसके बाद इसकी मान्यता आगे बढ़ी या नहीं, ये जानकारी में नहीं है. फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है.
इस बात पर मासूम बच्चे को पिटवाया
बता दें कि इस मासूम बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना था कि इसने अपना होमवर्क नहीं किया था. इसी बात पर महिला टीचर ने उस बच्चे को उसके ही क्लास के अन्य बच्चों से थप्पड़ पड़वा दिए.
पीड़ित छात्र के पिता ने ये कहा
इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिवार ने अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लिया है. छात्र के पिता इरशाद का कहना है कि टीचर ने आपस में बच्चों का विवाद करवाया. अब हमने इस मामले में समझौता कर लिया. परिवार ने बच्चे की फीस स्कूल से वापस ले ली है.
असदुद्दीन ओवैसी बोले- धर्म की बुनियाद पर पीटा जा रहा है
इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है. बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कारवाही नहीं करवायेंगे.
उन्होंने आगे कहा, ” भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक छोटी सी बात पर एक स्कूल पर बुलडोज़र चला दिया था. यहाँ एक बच्चे को उसके मज़हब की बुनियाद पर पीटा जा रहा है, और एक “कड़ी निंदा” वाला ट्वीट तक नहीं आता.”
ADVERTISEMENT