Muzaffarnagar News: महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर किसी का खून खौल उठा है. दरअसल यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर ही छात्रा के साथ खुलेआम छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है. यहां तक की वीडियो में युवक, छात्रा को अपनी बाइक पर भी जबरन बिठाने की कोशिश भी करता दिख रहा है. अब यह वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवार खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि वायरल वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया है. अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. जिस थाना क्षेत्र की ये घटना है, अब उस थाने की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
छात्रा के सिर पर भी मार रहा है आरोपी युवक
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये वायरल वीडियो जानसठ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्रा बैग लेकर कहीं जा रही है. इसी बीच एक युवक आता है और उसके साथ खुलेआम बीच सड़क पर ही छेड़छाड़ करना शुरू कर देता है.
वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा अपना बचाव करने की कोशिश करती है और वह आगे चली जाती है. मगर आरोपी युवक की हिम्मत इतनी बढ़ जाती है कि वह छात्रा के सिर पर तेजी से अपना हाथ तक मार देता है. छात्रा आगे चली जाती है तो आरोपी युवक अपनी बाइक लेकर आ जाता है और छात्रा को धक्का देते हुए उसे अपनी बाइक पर जबरन बिठाने की कोशिश करता है.
मोबाइल से बनाई गई वीडियो
वीडियो देखने से लग रहा है कि घटना के दौरान ये वीडियो किसी ने अपनी छत से बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग इसे देख भड़क उठे. देखते ही देखते इस वायरल वीडियो ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया.
पुलिस अधिकारियों के भी संज्ञान में ये वीडियो आई. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल ये घटना कब की है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.
पुलिस ने ये बताया
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लिया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह वीडियो कहां की है और उसमें शामिल व्यक्ति कौन-कौन है, इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT