Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. बीते मंगलवार को घरने में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आए और उन्होंने जमकर सियासी निशाने साधें. राकेश टिकैत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों पर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा की देश की जनता अभी समझ रही है, लेकिन यह तो पिछले कई सालों से यही काम कर रहे हैं. ये कई सालों से आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा “ये चाह रहे हैं कि देश की जनता आपस में लड़े. देश में दंगे हो. नागपुर से लेकर दिल्ली तक ये एक ही गैंग हैं इनका.” इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 2023 में ये एक दूसरे में धार्मिक झगड़े कराएंगे. इसलिए 2023 में बच के रहना.
भाजपा पर साधा निशाना
राकेश टिकैत ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कई सालों से आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. यह चाह रहे हैं कि देश की जनता आपस में लड़े. पहले उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए देंगे. मगर ये 5 किलों गेहूं पर ले आए . फिर ये गेंहू भी कभी 3 महीने देंगे तो कभी 6 महीनें देंगे. अब जनता 15 लाख भूल गई.
स्वामी मौर्य को लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- जिसने रामचरितमानस पढ़ा ही नहीं…
ADVERTISEMENT