ये शख्स 1996 में बैठा था धरने पर, अब हुए 10 हजार दिन पूरे, आखिर क्या है इसकी मांग?

संदीप सैनी

• 02:40 AM • 13 Jul 2023

Muzaffarnagar News: धरना-प्रदर्शन का होना आम बात है. लोकतांत्रिक देश में धरना-प्रदर्शन करना जनता का अधिकार माना जाता है. हमारे देश में हर दिन कही…

UPTAK
follow google news

Muzaffarnagar News: धरना-प्रदर्शन का होना आम बात है. लोकतांत्रिक देश में धरना-प्रदर्शन करना जनता का अधिकार माना जाता है. हमारे देश में हर दिन कही ना कही धरना होता रहता है. मगर आज हम आपको जिस धरने के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई धरना 10 हजार दिन तक चल सकता है? दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक धरना पिछले 10 हजार दिनों से चल रहा है. अब इस धरने को 27 साल से अधिक समय हो गया है. पर आखिर ये धरना किस मुद्दे पर चल रहा है और कौन पिछले 10 हजार दिनों से इस धरने पर बैठा है? आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद में एक धरना ऐसा भी चल रहा है, जिसे बुधवार को दस हजार दिन पूरे हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, शामली के गांव चौसाना निवासी मास्टर विजय सिंह ने 26 फरवरी साल 1996 को मुजफ्फरनगर जनपद स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर अपना धरना शुरू किया था. तब शायद उनको भी अंदाजा नहीं होगा कि उनका ये धरना इतना लंबा चल जाएगा. जिस समय ये धरना शुरू किया गया था, उस समय शामली जिला भी मुजफ्फरनगर में ही जुड़ा हुआ था. लेकिन शामली अलग जनपद बन जाने के बाद भी मास्टर विजय सिंह का धरना यहां मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट पर चलता रहा. कुछ समय पूर्व यहां के अधिकारियों द्वारा ने कहा कि अब शामली जिला अलग हो गया है. ऐसे में आप शामली जिले में जाकर अपनी बात रखिए. मगर  मास्टर विजय सिंह शामली जनपद में ना जाकर मुजफ्फरनगर जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पर ही अपने धरने को लेकर बैठ गए.  

आखिर किस मांग को लेकर दे रहे हैं धरना

अब आपके मन में ही सवाल आया होगा कि आखिर ये शख्स पिछले 10 हजार दिनों से धरने पर क्यों बैठा है? आखिर इसकी मांग क्या है? धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह की माने तो उन्होंने ये धरना 26 फरवरी 1996 के दिन शुरू किया था. उनके मुताबिक, ये धरना भू माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शुरू किया गया था.  

मास्टर विजय सिंह ने कहा, “मेरे गांव में साढे चार हजार बीघा जमीन व जिले में सात लाख बीघा जमीन भू माफियाओं के कब्जे में है, जिसे मैं मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि इसकी जांच करवाएं. अगर में सही पाया गया तो मुझें इंसाफ दें और अगल गलत पाया गया तो चाहे जेल भेज दें.”

 

लिम्का बुक और एशिया बुक में दर्ज हुआ धरना

मास्टर विजय सिंह के मुताबिक, उनका ये धरना लिम्का बुक और एशिया बुक में भी दर्ज हो चुका है. मास्टर विजय सिंह का कहना है कि उनका ये धरना दुनिया का सबसे लंबा धरना बन चुका है, क्योंकि इससे पहले दुनिया का जो पहला सबसे लंबा धरना था वह विलियम थॉमस का था. उन्होंने अमेरिका के वाइट हाउस के सामने ये धरना दिया था, जो 27 साल 2 महीने 2 दिन चला था. मास्टर विजय सिंह के मुताबिक, उनके धरने को 27 साल 5 महीने और 27 दिन हो गए हैं. ऐसे में उनके धरने ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

मैं अंतिम सांस तक इस लड़ाई को लड़ूंगा

मास्टर विजय सिंह ने कहा, “ मुझें धरना देने के दौरान बहुत कुछ झेलना पड़ा. मेरे खिलाफ झूठे केस भी दर्ज किए गए. हमारे ऊपर हमले भी हुए. विजय सिंह का दावा है कि उनके एक साथी को जान से भी मार दिया गया. विजय सिंह ने कहा कि मैं आखिरी सांस तक इस लड़ाई को लड़ूंगा. भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के खिलाफ मेरी ये जंग जारी रहेगी.”

    follow whatsapp