उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिखा एक पोस्टर काफी चर्चा में है. बता दें कि इस पोस्टर में एक तरफ राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की फोटो, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगी दिखी. मगर जिस बात को लेकर यह पोस्टर चर्चा में आया, वो यह थी कि इसमें बीच में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत की फोटो भी दिखाई दी. इस पोस्टर में लिखा गया ‘हार गया अभिमान, जीत गया किसान..सब याद रखा जाएगा.’
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर पुरकाजी विधानसभा से इस बार आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहीं पार्टी की एससी-एसटी प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोनिका सिंह की ओर से लगवाया गया.
डॉक्टर मोनिका सिंह का कहना है,
“पोस्टर किसानों के स्वागत..उनकी जीत और जश्न को लेकर लगवाया गया. पोस्टर पर जो लाइन लिखी है सब याद रखा जाएगा तो वो चीजें याद रखी जाएंगी तो किसानों ने एक साल के दौरान सही हैं.”
मोनिका सिंह
पोस्टर में राकेश टिकैत की फोटो लगाने पर डॉक्टर मोनिका ने कहा, “मैं लोक दल की हूं. लोक दल हमेशा किसानों के समर्थन में रहा है, किसान यूनियन के समर्थन में रहा है. चौधरी अजीत सिंह ने किसानों का समर्थन किया था, हम भी करते हैं.”
एक पत्रकार के सवाल ‘राकेश जी ने आपको पोस्टर लगाने की परमिशन दी थी?’ पर मोनिका सिंह ने कहा, “परमिशन किसकी चाहिए…ये लोकतंत्र है, लोकतंत्र में आदमी कुछ भी कर सकता है. मैं लोक दल में हूं और विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हूं…ये लोकतंत्र है, हम कुछ भी कर सकते हैं.”
वहीं इस मामले पर राकेश टिकैत ने कहा,
“मेरे से पूछकर किसी ने लगाया नहीं (पोस्टर), किसी ने लगा दिया होगा. मना किया है हमने कि हमारा फोटो मत लगाओ.”
राकेश टिकैत
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी-आरएलडी को समर्थन देने पर टिकैत बोले, “हमारा नहीं सपोर्ट किसी को. अपना खेत बनाओ बहुत लंबा, अपने आप जोतो भई…हम नहीं राजनीति में जाने के.”
इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर राजनीतिक पार्टी के लोग इस तरह के पोस्टर या फोटो लगाते हैं, तो वह गलत है. हम इसका विरोध करते हैं ओर हमारे संज्ञान में ये अभी आया है कि उस पोस्टर को वहां से जल्द हटवाया जाएगा, क्योंकि हमारा संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. हमारा किसी भी पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है.”
इस मामले में एसपी के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा, “जिसने फोटो लगाई है, इसका सही उत्तर तो वही व्यक्ति दे सकता है. राकेश टिकैत राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन उन्होंने किसानों की लड़ाई लड़ी है तो उन्हें सम्मानित तो किया जा सकता है. सम्मान करने में कोई हर्ज नहीं है.”
अखिलेश का योगी पर निशाना- ‘CM जानते हैं नदियां साफ नहीं, इसलिए गंगा में डुबकी नहीं लगाई’
ADVERTISEMENT