Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को बाइक सवार तीन नकाबपोश मनचलों की काली करतूत सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई. बता दें कि ये तीनों लफंगे नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और उन्हें जान से मारने की धमकी देते नजर आए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह से शिकायत कर इसमें तुरंत कार्रवाई करने की बात कही.
ADVERTISEMENT
इसके बाद मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में आलाधिकारियों द्वारा इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया. कुछ ही घंटो में दो आरोपी उज्जवल और शोभित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई.
मंत्री ने कही ये बात
इस घटना के बारे में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 'गांधी कॉलोनी में आज शाम को ट्यूशन पढ़ने वाली बालिकाओं से तीन नकाबपोश लड़कों ने बदतमीजी की जिसकी वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे गांधी कॉलोनी के वासियों ने तुरंत सूचना दी, तो मैंने एसएसपी से बात कर कहा कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'
उन्होंने आगे कहा, "आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ऐसे मनचलों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और किसी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं है. ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी है कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बेटियों-महिलाओं के साथ नहीं होने दिए जाएगा."
पुलिस ने बताई ये बात
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, "आज शाम थाना नई मंडी में लगभग 5:00 के आसपास तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा बच्चियों के साथ छेड़खानी और उनको जान से मारने की धमकी की एक घटना कारित की गई थी. इसके संबंध में थाना नई मंडी में तत्काल वादी से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और जो घटनास्थल है उस पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी और उनकी पहचान के लिए इसमें दो टीमों को लगाया गया था. मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जो कोई उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."
ADVERTISEMENT