पुलिस को देख इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांद भागा, कमरे के बेड पर मिले 9 लाख, बरेली में गजब हुआ

कृष्ण गोपाल यादव

23 Aug 2024 (अपडेटेड: 23 Aug 2024, 09:37 AM)

UP News: बरेली में एक पुलिस इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर भाग निकला. फिर उसके कमरे में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो वहां का मंजर देख हैरान रह गए.

Bareilly

Bareilly

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के बेड पर नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं. जब इन बंडलों की गिनती की गई तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. 9 लाख से अधिक रुपये इंस्पेक्टर के कमरे से पुलिस अधिकारियों ने बरामद किए हैं. ये सारा पैसा इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर जमा किया था. 

यह भी पढ़ें...

हैरानी की बात ये भी है कि जैसे ही इंस्पेक्टर को पता लगा कि पुलिस अधिकारी टीम के साथ उसके कमरे में छापा मारने के लिए आ रहे हैं,  तो वह थाने की दीवार फांदकर भाग निकला. जब तक पुलिस अधिकारी छापा मारने के लिए इंस्पेक्टर के कमरे में पहुंचे, तब तक इंस्पेक्टर फरार हो गया था. 

रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की गजब कहानी आई सामने

आरोपी इंस्पेक्टर का नाम रामसेवक है. वह फरीदपुर थाने का थाना प्रभारी है. आरोप है कि देर रात इंस्पेक्टर ने अफीम तस्करों से उन्हें छोड़ने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत ली. रुपये लेने के बाद इंस्पेक्टर पुराने जमा किए गए रुपयों और अब रिश्वत में आए रुपयों को गिन रहा था, तभी उसे पता चल गया कि आज पुलिस अधिकारी उसे पकड़ने आ रहे हैं. ऐसे में वह फौरन भाग निकला.

अफीम तस्करों से ली थी 7 लाख की रिश्वत 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामसेवक ने अफीम तस्करों को पकड़ा था. मगर उनसे 7 लाख रुपये रिश्वत के लेने के बाद उन्हें छोड़ भी दिया था. इस बात की जानकारी मुखबिर की सहायता से पुलिस अधिकारियों को मिल गई थी. मुखबिर से इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही एसपी दक्षिणी मानुष पारीक और सीओ गौरव सिंह ने फोर्स के साथ इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा. मगर वह पुलिस के आने की आहट सुनकर वहां से भाग निकला.

आरोपी पुलिसकर्मी का कमरा देखा गया तो वहां से नोटों के बंडल बरामद किए गए. इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को फौरन निलंबित कर दिया गया. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी बनाई गई हैं. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया है.

बिस्तर पर मिले नोटों के बंडल

बता दें कि जैसे ही पुलिस टीम इंस्पेक्टर के कमरे पर छापा मारने पहुंची तो कमरे का हाल देख हैरान रह गई. दरअसल बिस्तर पर नोट ही नोट पड़े हुए थे. जब इनकी गिनती की गई तो 9 लाख से अधिक रुपये बरामद किए गए. 

आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ थाना फरीदपुर में धारा 308(6)/127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस टीम फिलहाल आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

    follow whatsapp