Bahraich Wolf Attack: बहराइच की महसी तहसील में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद जारी है. बता दें कि इस दिशा में गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब एक और भेड़िए को पकड़ लिया गया. मालूम हो कि अब तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. भेड़ियों को पकड़ने के इन प्रयासों के साथ ही वन विभाग लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दे रहा है. वहीं इस मुद्दे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेड़िए के हमलों को योगी सरकार की नाकामी बताया है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:19 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: वन मंत्री ने दिया ये लेटेस्ट बयान
उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, "4 भेड़िये पकड़े गए हैं, अभी 2 और भेड़िये बाकी हैं और उन्हें भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा। वन विभाग की टीम वहां तैनात है...वहां थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं...वन विभाग की टीम लगातार गश्त करेंगी..."
- 01:35 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: ट्रेंकुलाइजर गन से दवा देने के बाद भेड़िए को क्या हुआ?
Bahraich Wolf Attack: वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने भेड़िए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन का प्रयोग किया. उन्होंने आगे बताया कि ट्रेंकुलाइजर गन से दवा देने के बाद भेड़िए को उल्टी हुई और अमूमन ऐसा होता है.
- 01:29 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: क्या होती है ट्रेंकुलाइजर गन जिसकी मदद से पकड़ा गया भेड़िया
Bahraich Wolf Attack:आपको बता दें कि बहराइच में भेड़िए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल किया गया. यह एक राइफल या पिस्तौल होती है जो डार्ट्स को प्रक्षेपित कर सकती है. इन डार्ट्स में एक पशु चिकित्सक की अनुमति से पशु को स्थिर करने के लिए दवा डाली जाती है. जानवर को ट्रेंकुलाइज़ करने के बाद दवा का असर 35 से 40 मिनट तक रहता है.
- 12:55 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: अभी भी दो और भेड़ियों की तलाश जारी
Bahraich Wolf Attack: ऐसी खबर सामने आई है कि बहराइच में कुल 6 भेड़िए हैं जो अपना आतंक बरपा रहे हैं. इनमें से वन विभाग ने 6 को पकड़ लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी बचे दो भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा.
- 12:47 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: देखें भेड़िए का लेटेस्ट वीडियो
Bahraich Wolf Attack: वन विभाग ने बहराइच में भेड़िए को पकड़कर पिंजरे में किया बंद. सामने आया लेटेस्ट वीडियो:
- 12:41 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: वन मंत्री कर चुके हैं बहराइच का दौरा
Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों के आतंक के चलते वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने भी बहराइच का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, 50 गांवों के लोग डर के साए में जी रहे हैं.
- 12:37 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों को भगाने के लिए हाथी के मल और मूत्र का हो रहा इस्तेमाल
Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों को रिहायशी इलाकों से दूर भगाने के लिए वन विभाग के विशेषज्ञ हाथियों के मल और मूत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, हाथियों के मल और मूत्र की गंध से उनकी मौजूदगी का भ्रम बनता है और भेड़िये दूर भाग जाते हैं.
- 12:21 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: जिले के किन इलाकों में भेड़िए सक्रिय हैं?
Bahraich Wolf Attack: बहराइच के उत्तरी हिस्से में, खास तौर पर तराई क्षेत्रों जैसे चकिया, सुजौली, निशानगारा, मिहींपुरवा, बिछिया और बघौली के जंगलों में ये आदमखोर भेड़िये काफी सक्रिय हैं. यहां तक कि कतर्नियाघाट क्षेत्र में भी यही हालात बना हुआ है.
- 12:19 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: भेड़िए के आतंक से 30 गांव हुए प्रभावित
Bahraich Wolf Attack: इन दिनों बहराइच जिले के लगभग 30 गांव भेड़ियों के आतंक से प्रभावित हैं. पिछले दो महीनों में भेड़ियों ने सात लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.
- 12:11 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: देखें पिंजरे में भेड़िए ने क्या किया
Bahraich Wolf Attack: भेड़िए को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे में बंद किया. नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें पिंजरे में भेड़िए ने क्या किया:
- 12:08 PM • 29 Aug 2024
Bahraich Wolf Attack: पकड़ा गया चौथा आदमखोर भेड़िया
बहराइच की महसी तहसील में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद जारी है. बता दें कि इस दिशा में गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब एक और भेड़िए को पकड़ लिया गया. मालूम हो कि अब तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. भेड़ियों को पकड़ने के इन प्रयासों के साथ ही वन विभाग लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दे रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT