UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिरा दिया गया है. 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को सड़क चौड़ीकरण के दौरान बुलडोजर से ध्वस्थ कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
नूरी जामा मस्जिद कमेटी का कहना है कि इस कार्रवाई से मस्जिद को बड़ा नुकसान हुआ है. कमेटी का कहना है कि ये मामला हाई कोर्ट में चल रहा है. बता दें कि अतिक्रमण के दायरे में आने वाले हिस्से को ही गिराया गया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल भी तैनान रहा है.
नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया
बता दें कि फतेहपुर के ललौली में स्थित नूरी जामा मस्जिद का एक हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा था. आज अतिक्रमण में आने वाले हिस्से को गिरा दिया गया है. इस मौके पर एएसपी, एसडीएम, आरएएफ-पीएसी समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रही.
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 सितम्बर को PWD ने जब यहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, तब मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए 1 महीने का समय मांगा था. मगर तय समय पर कमेटी की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. माना जा रहा है कि ये देखते हुए प्रशासन ने आज ये बड़ी कार्रवाई की है.
फिलहाल इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पिछले काफी समय से मस्जिद के अवैध हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था. आज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए ये बड़ी कार्रवाई कर दी है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा गया
जनपद फतेहपुर क्षेत्र के बहराइच - बांदा मार्ग(SH-13)पर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के किनारे के अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. इसके क्रम में आज ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और लोक निर्माण की संयुक्त टीम द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से हटा दिया. मौके पर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार है.
ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा मार्ग पर अवैध निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 17 अगस्त को नोटिस दी गई थी और 24 सितंबर को ललौली कस्बे स्थित अवैध निर्माण को अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया था. तत्समय मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा समय लिया गया था कि वो स्वयं उक्त अवैध निर्माण को ढहा देंगे, किंतु उनके द्वारा अवैध निर्माण न हटाए जाने पर आज जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT