आगरा में अग्निवीर भर्ती: क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड लेने वाले 115 युवकों को पकड़ा गया

भाषा

• 02:43 AM • 02 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शनिवार को ऐसे 115 युवकों को पकड़ा गया जो क्षमता बढ़ाने के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शनिवार को ऐसे 115 युवकों को पकड़ा गया जो क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड व अन्य दवाएं ले रहे थे. भर्ती अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

अग्निवीर भर्ती रैली के निदेशक ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में जुटे अलीगढ़ की खैर व एटा की अलीगंज तहसील के युवाओं में से 115 युवा ऐसे भी मिले जिन्होंने क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड व अन्य दवा ली थी. उन्होंने बताया कि सिविल मेडिकल टीम ने शारीरिक परीक्षण से पूर्व पड़ताल में इन्हें चिह्नित किया.

अधिकारी ने कहा कि इन युवकों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि इन युवाओं के खिलाफ विधिक एवं कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है.

हिजाब पहन आने वाली लड़कियों ने की बदसलूकी? आगरा की प्रिंसिपल का रोते हुए वीडियो वायरल

    follow whatsapp