उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक ऑटो रिक्शा चालक की पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चे अस्पताल में स्वस्थ हैं. ऑटो रिक्शा चालक मनोज कुमार अब 7 बच्चे के पिता हो गए हैं. वहीं, अब मनोज कुमार ने बच्चों को पालने के लिए डॉक्टरों और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
यहां जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, एत्माद्दौला के प्रकाश नगर मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी खुशबू की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हुई. मनोज कुमार ने खुशबू को ट्रांस यमुना इलाके के जय अंबे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की, तो खुशबू गर्भवती थी और पहले से अल्ट्रासाउंड करा चुकी थी. अल्ट्रासाउंड में दो जुड़वा बच्चे बताए गए थे. डॉक्टरों ने पैनल बनाकर खुशबू का ऑपरेशन किया.
मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के आधार पर मानकर चल रहे थे कि जुड़वा बच्चे होंगे. डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, तो एक के बाद एक 4 बच्चों को खुशबू ने जन्म दिया. नवजात में 3 लड़कियां और एक लड़का है. चारों बच्चों को डॉक्टर अब जरूरी शुरुआती इलाज दे रहे हैं.
अस्पताल के संचालक डॉ. महेश चौधरी का कहना है खुशबू और उसके बच्चे स्वस्थ हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. डॉ. महेश का यह भी कहना है कि उनके जीवन में यह पहली बार देखने को मिला जब एक साथ किसी महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया हो.
चारों बच्चों के पिता मनोज कुमार पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं और किराए के मकान में रहते हैं. मनोज ने यह भी बताया कि उनकी पहले से तीन बेटियां हैं और अब 4 बच्चे हो गए हैं. मनोज के अनुसार, अचानक आए खर्चे को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मकान मालिक से रकम उधार ली है. मनोज ने डॉक्टर और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए. मनोज ने यह भी कहा है कि बच्चों को पालने के लिए अब वह पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT