आगरा: फांसी के फंदे पर लटका मिला BJP नेता के बेटे का शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

यूपी तक

• 02:18 AM • 10 Apr 2022

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने घर में कमरे के अंदर कथित तौर पर फांसी लगाकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने घर में कमरे के अंदर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन व्यक्तियों के नाम का उल्लेख है उनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र के मोबाइल की ‘कॉल डिटेल’ की भी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना न्यू आगरा के नगला पदी स्थित दुर्गा नगर में रहने वाले अनूप तिवारी के दो बेटों में से एक धनंजय तिवारी आगरा के एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र था. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह धनंजय अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो अंदर धनंजय का शव पंखे से लटका पाया.

रीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और धनंजय के शव को फंदे से नीचे उतारा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप तिवारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp