उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने घर में कमरे के अंदर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन व्यक्तियों के नाम का उल्लेख है उनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र के मोबाइल की ‘कॉल डिटेल’ की भी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना न्यू आगरा के नगला पदी स्थित दुर्गा नगर में रहने वाले अनूप तिवारी के दो बेटों में से एक धनंजय तिवारी आगरा के एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र था. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह धनंजय अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो अंदर धनंजय का शव पंखे से लटका पाया.
रीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और धनंजय के शव को फंदे से नीचे उतारा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप तिवारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT