Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को एक दंपति ने फांसी लगा ली. खबर के अनुसार, आगरा से करीब 50 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी इलाके के गिलोय गांव में 54 वर्षीय किसान मान सिंह उर्फ कलुआ और उसकी 50 वर्षीय पत्नी संता देवी अपने घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में खड़े एक पेड़ की डाल से रस्सी बांधकर झूल गए. इस घटना में शख्स की तो मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बच गई. ऐसा कहा जा रहा है कि फांसी लगाते समय पत्नी की गर्दन में बंधी रस्सी टूट गई थी, जिस कारण वह बच गई.
ADVERTISEMENT
खबर मिली है कि कद काठी में भारी होने के कारण संता देवी की रस्सी टूट गई थी. इसके बाद अपने गले में रस्सी के फंदे के साथ संता देवी बदहवास हालत में खेत से घर की ओर दौड़ती आई. तभी रास्ते में पुलिस चौकी चौमा शाहपुर के दो सिपाही उसे मिल गए.
इसके बाद सिपाहियों ने संता देवी के गले से रस्सी खोली एवं एंबुलेंस को फोन कर दियाl जब तक मान सिंह उर्फ कलुआ को पेड़ से उतारा गया तब तक किसान की सांसें थम चुकी थीं.
मिली जानकारी के मुताबिक, मात्र एक बीघा खेत के मालिक मान सिंह उर्फ कलुआ दंपति के तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. चारों की शादी हो चुकी है. 28 वर्षीय पुत्र योगेश अपनी पत्नी के साथ मथुरा में रहकर मजदूरी करता है. पुलिस का घटना पर कहना है कि दंपति ने आत्महत्या और आत्महत्या का प्रयास गृह क्लेश के कारण किया था.
आगरा: पत्नी को BF के साथ स्कूटी पर घूमते देख पति ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, Video वायरल
ADVERTISEMENT