Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की को सोशल मीडिया पर लड़के को फोटो में बीएमडब्ल्यू कर के साथ देख कर प्रेम हो गया. उसने लड़के से बजरिया सोशल मीडिया संपर्क किया. फोन पर वीडियो कॉल से भी दोनों ने बातचीत की. लड़की के कहने पर वीडियो कॉल पर लड़के ने बीएमडब्ल्यू कर भी दिखा दी. कॉल और वीडियो कॉल पर जानकारी के बाद पता चला कि लड़का मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद खुली पोल
दोनों के बीच जब शादी की वार्ता चली तब लड़के ने खुद की जब कनाडा में करना बताया और अपनी सैलरी करीब 3 लाख रुपए प्रति माह बताई. लड़की को लड़के की सारी बातों पर भरोसा हो गया और उसे लगा कि शादी के बाद उसका जीवन तमाम सुख और आराम से कट जाएगा. दोनों के घर वालों की रजामंदी के बाद आठ माह पहले लड़के और लड़की की शादी कर दी. शादी के बाद युवती ग्वालियर अपनी ससुराल पहुंची तो फोटो पर दिखावे की सारी कहानी दूध का दूध और पानी का पानी हो गई. कहानी का सच सामने आने के बाद लड़का विदेश में काम करने का बहाना बनाकर भाग गया.
पुलिस के पास पहुंची लड़की
लड़की कुछ दिन अपने ससुराल में रही और फिर उसके बाद अपने मायके वापस आ गई. मायके आने के बाद अपने साथ हुए फ्रॉड पर उसने थाना सदर बाजार में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी. पुलिस ने विवाद की लिखित परत को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र ने युवती ने काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह अब लड़के के साथ नहीं रहना चाहती है. युवती ने काउंसलर को आपबीती खुलकर बताई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमित गौड़ ने इस मामले में अगली तारीख के आदेश दे दिए हैं.
ADVERTISEMENT