एक ही कमरे में इंस्पेक्टर संग पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी...पत्नी ने काटा बवाल, मामले में अब हुआ ये एक्शन

अरविंद शर्मा

05 Aug 2024 (अपडेटेड: 05 Aug 2024, 07:33 PM)

Agra News : आगरा में थाना परिसर में महिला और पुरुष इंस्पेक्टर की पिटाई के हाई वोल्टेज ड्रामा ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है.

Agra News

Agra News

follow google news

Agra News : आगरा के थाना परिसर में महिला और पुरुष इंस्पेक्टर की पिटाई के हाई वोल्टेज ड्रामा ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है. स्थानीय अधिकारी बेहद शांति के साथ इस मामले में एक्शन ले रहे हैं. आगरा के रकाबगंज थाने की महिला इस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके दोस्त इंस्पेक्टर पवन नगर के परिवार जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर पवन नागर के परिवार पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमला जैसी गंभीर धाराओं में निलंबित इंस्पेक्टर शैली राणा ने मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें...

महिला और पुरुष इंस्पेक्टर से मारपीट पर एक्शन

प्रथम सूचना रिपोर्ट की बिना पर इंस्पेक्टर पवन नगर की पत्नी उनका साला और अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस अधिकारी इस बात से बेहद नाराज हैं कि मौके पर तमाम पुलिस वाले मौजूद थे और इंस्पेक्टर की पिटाई के समय वह घटना को रोकने की जगह वीडियो बना रहे थे. एसीपी सुकन्या को इसकी जांच दी गई थी. जांच के बाद वीडियो बनाने के आरोप में मुख्य आरक्षी विशाल वी हरिकेश को निलंबित किया गया है. इसी आरोप में दरोगा सुनील लांबा व देवेंद्र महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित पीआरबी पर तैनात सिपाही गरीश, चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड के खिलाफ रपट भेजी गई है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच के बाद दो पत्रकारों और छह अन्य के नाम भी सामने आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 6 अन्य में पत्रकारों के नाम शामिल किए जाएंगे. रपट में जिन पत्रकारों के नाम लिखे गए हैं उनकी पहचान पत्रकार के रूप में नहीं लिखी गई है. विदित हो कि यह घटना शनिवार शाम  की है जब महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर एक साथ मौजूद थे. इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर पवन नागर मौजूद थे.

एक ही कमरे में पकड़े गए थे दोनों

शैली राणा का आवास थाना रकाबगंज परिसर में है. इसी परिसर में पुलिस वालों के लिए आवास बने हुए हैं. शैली राणा के आवास पर अचानक इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता, पुत्र अधिराज उर्फ लकी, पत्नी का भाई ज्वाला सिंह और ज्वाला सिंह की पत्नी सोनिका पहुंच गए और दरवाजा खोलने के लिए उसे पीटने लगे. जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़ दिया गया. टूटने के बाद दरवाजा खुल गया और सभी लोग घर के अंदर घुस गए. पत्नी और अन्य रिश्तेदार ने शैली राणा को पड़कर बाहर ले आई. शैली राणा के साथ ही इंस्पेक्टर पवन नागर को उनका पुत्र उनका साला पकड़ कर बाहर ले आए. बाहर लाने के बाद थाना परिसर में ही इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की बुरी तरह पिटाई की जाने लगी. मारपीट से हो हल्ला होने पर पुलिस लाइन में रहने वाले और थाने में तैनात कई पुलिस वाले मौके पर आ गए.


कुछ पुलिस वालों ने घटना को रोकने की जगह दोनों इंस्पेक्टर्स की पिटाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शैली राणा जिस थाने में बतौर थाना प्रभारी निरीक्षक तैनात थी वहीं पीटी जा रही थी. कोई पुलिस वाला अपने पिटते हुए इंस्पेक्टर को बचाने नहीं आया. इस घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड तक पहुंची. कुछ ही देर में डीसीपी सिटी सूरज राय थाने में आए और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. सूरज राय ने शैली राणा को सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर्स के साथ मारपीट करने वाले परिजनों पर मुकदमा कायम कर दिया गया और घटना की तमाशाबीन पुलिसकर्मियों की जानकारी के लिए एसीपी सुकन्या को जांच दे दी गई.

नोएडा में हुई थी दोनों इंस्पेक्टर्स में दोस्ती

मिली जानकारी के मुताबिक शैली राणा और पवन नागर पूर्व में एक साथ नोएडा जिले में तैनात थे. नोएडा में ही दोनों इंस्पेक्टर्स के बीच दोस्ती हो गई और कुछ ही समय में दोस्ती बहुत गहरी हो गई. दोनों इंस्पेक्टर्स का अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर हो गया. पवन नागर को पुलिस के विजिलेंस विभाग में जिला मुजफ्फरनगर तैनात किया गया जबकि शैली राणा को आगरा ट्रांसफर किया गया. लेकिन दोनों इंस्पेक्टर्स का मिलन जुलना बदस्तूर जारी रहा. जिस पर पवन नागर के परिजनों को गहरी आपत्ति थी. परिजनों की आपत्ति के चलते ही थाना रकाबगंज परिसर में इतना बड़ा कांड हुआ और पुलिस की किरकिरी हो गई. शैली राणा रील बनाने की प्रेमी है और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तरह-तरह की अदाओं के साथ रील बनाकर पोस्ट करती रहती हैं. शैली राणा पर रील से रियल की कहानी भारी पड़ गई है. बताया जा रहा है कि दोनों इंस्पेक्टर्स के खिलाफ कुछ समय बाद पुलिस कार्रवाई की जा सकती है. 

    follow whatsapp