Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मोहब्बत के खातिर मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, यहां मुस्लिम युवती सुजैन ने अपने प्रेमी दीपक को पाने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है. खबर है कि सुजैन तीन सितंबर को घर से निकली और प्रेमी के साथ चली गई. इसके बाद बेटी जब घर नहीं लौटी, तो सुजैन का परिजनों ने थाना शाहगंज में युवक दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद सुजैन उर्फ सुजाता और उसका प्रेमी दीपक बेहद परेशान हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में प्रेमी जोड़े ने क्या कहा?
सामने आए वीडियो में युवती कह रही है कि ‘मैंने आज से एक-डेढ़ साल पहले हिंदू धर्म अपना लिया था, बिना किसी दबाव के. आज 4 सितंबर2022 को मैंने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से दीपक से शादी की है. लेकिन मेरे घरवाले दीपक और मेरी हत्या करना चाहते हैं. दीपक को झूठे केस में फसाना चाहते हैं. आगरा पुलिस प्रशासन से मेरी विनती है कि वो मुझे, दीपक को और उनके घरवालों को सुरक्षा दे.
एक ओर सुजैन उर्फ सुजाता अपने पिता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर वीडियो जारी कर रही है. तो वहीं, दूसरी ओर 4 सितंबर को युवती के पिता ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.
दर्ज कराए गए मुकदमे में युवती के पिता ने लिखा है कि 3 सितंबर को उनकी बेटी सराय ख्वाजा खेरिया मोड़ पर गई थी और घर नहीं लौटी. आसपास के लोगों ने बताया कि दीपक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. युवती के पिता की तहरीर पर शाहगंज पुलिस ने दीपक के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आगरा: खनन माफियाओं की गुंडई, 52 सेकंड में एक-एक कर 13 ट्रैक्टर टोल प्लाजा को तोड़ कर निकले
ADVERTISEMENT