आगरा: BJP विधायक के जूते ही हो गए चोरी, जलती जमीन पर नंगे पांव चलते दिखे, फिर ये कहा

अरविंद शर्मा

• 06:33 AM • 22 Apr 2022

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक छोटे लाल वर्मा के कोई जूते ही चुरा कर ले गया. बता दें कि चोरी की घटना के बाद छोटे लाल वर्मा को तपती जमीन पर बिना जूतों के नंगे पैर चलकर ही अपनी गाड़ी तक जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा ठीपुरी गांव में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद विधायक ने मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय जूते बाहर ही उतार दिए. जब विधायक वापस आए, तो मंदिर के बाहर से उनके जूते गायब थे. ये देख सभी हैरान रह गए. इसके बाद आनन-फानन में विधायक जी के जूतों की ढूंढ-खोज की गई, लेकिन वे नहीं मिले.

मजबूरी में विधायक नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक गए. छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘किसी के पास जूते नहीं होंगे. वह ले गया होगा. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.’

विधायक जब बिना जूतों नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, तो वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

घटना के संबंध में यूपी तक से बातचीत में छोटे लाल वर्मा ने कहा, “मेरे जूतों के मामले में तो ऐसा है, मैं ये प्रतीत करता हूं कि कोई गरीब आदमी जूते पहन गया गया. प्रशासन की जूतों की नहीं बल्कि शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी है.”

आगरा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा पकड़ा गया

    follow whatsapp