नसीम से आकाश बन महिला को प्रेमजाल में फंसाया, पति से तलाक करा रचाई शादी, फिर हो गया गायब

संजीव शर्मा

• 07:34 PM • 06 Aug 2024

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया और रोशनी से दोस्ती कर ली.

bijnor

bijnor

follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया और रोशनी से दोस्ती कर ली. फिर उसको शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पहले उसका पति से तलाक कराया और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नसीम उर्फ आकाश ने रोशनी के साथ शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद ही नसीम उर्फ आकाश मोहाली पंजाब से फरार हो गया और दो महीने तक नहीं लौटा.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है. बिजनौर के गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की रहने वाला नसीम  चंडीगढ़ के पंजाब के मोहाली में कारपेंटर का काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात रोशनी से हुई. रोशनी पहले से शादीशुदा थी. बता दें कि रोशनी से मुलाकात के बाद नसीम ने अपना नाम आकाश बताकर उससे दोस्ती कर ली. नसीम ने रोशनी को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा दिया. नसीम ने महिला के पति से उसका तलाक कराया और इसके बाद  हिंदू रीति रिवाज से आकाश बनकर रोशनी के साथ शादी कर ली.

नाम बदल कर ली शादी

शादी के कुछ दिन बाद ही नसीम उर्फ आकाश मोहाली पंजाब से फरार हो गया और दो महीने तक नहीं लौटा. बड़ी हिम्मत करके रोशनी ने जैसे-तैसे नसीम उर्फ आकाश को तलाशते हुए 16 जुलाई को बिजनौर में उसके गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की पहुंची. वहां पहुंचने के बाद रोशनी के लाख कोशिशों के बाद भी नसीम नहीं मिला. उधर, नसीम के परिजनों ने रोशनी को यह कहते हुए साथ रखने से मना कर दिया कि वो दूसरे धर्म की है. उसके परिजनों ने कहा कि, उसको साथ इसलिए नहीं रखेगे क्योंकि वह हिन्दू है और हम मुसलमान. फिर रोशनी से कहने लगे कि अगर वो इस्लाम कबूल कर लें तो वह उसकी शादी नसीम से करा देंगे और उसको अपने साथ भी रख लेंगे.

पुलिस के पास पहुंची महिला


जब रोशनी ने अपना धर्म बदलने से इनकार कर दिया तो नसीम के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता की और उसके वहां से भगा दिया. जिसके बाद रोशनी जिसके बाद रोशनी ने 27 जुलाई को बिजनौर में हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया और उन्हें अपनी पूरी आपबीती सुनाई इसके बाद हिंदू संगठन के लोग रोशनी को लेकर थाने पहुंचे. 

हुआ ये एक्शन

जब रोशनी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखने की मांग तो पुलिस आना-कानी करने लगी. क्योंकि नसीम और रोशनी की शादी चंडीगढ़ में हुई थी. जिसके बाद पुलिस और हिंदू संगठन के बीच भीषण टकराव हुआ और फिर मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर नसीम और उसके परिजनों पर नाम और धर्म बदलकर शादी करने और जबरन धर्म परिवर्तन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद कल शाम पुलिस ने आरोपी नसीम उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके परिजन अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. पुलिस में धर्म परिवर्तन करने और नाम बदलकर शादी करने के मामले में आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp