UP News: अयोध्या रेप केस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अब पुलिस ने डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा डीएनए सैंपलिंग करने की कागजी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही डीएनए जांच के लिए कोर्ट की परमिशन मिल जाएगी, पुलिस आरोपी सपा नेता मुईद खान और राजू खान का डीएनए टेस्ट करवा देगी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, डीएनए जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू में इलाज करवा रही पीड़िता के गर्भ का सैंपल भी रख लिया गया है. अब सिर्फ कोर्ट से इजाजत मिलने का इंतजार है. जैसे ही कोर्ट से इजाजत मिल जाएगी, तभी डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
सपा नेता है आरोपी
आपको बता दें कि अयोध्या में मासूम नाबालिग के साथ हुए रेप का आरोपी सपा नेता है. आरोप है कि सपा नेता मोईद खान और राजू खान ने मासूम का रेप किया. इस दौरान उसकी वीडियो भी बना ली. मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम गर्भवती हो गई.
आरोप ये भी है कि इस पूरे मामले को दबाने के लिए सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा अस्पताल में भर्ती पीड़िता और उसके परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार को सुलह करने और समझौता करने के लिए धमकाया भी. पुलिस ने जहां रेप के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है तो वहीं धमकाने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है.
सपा की तरफ से उठाई गई थी डीएनए जांच की मांग
इस मामले के सामने आते ही भाजपा, समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई थी. आरोपी नेता सपा से जुड़े हुए थे और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी बताए जा रहे थे. सपा सांसद के साथ आरोपियों के फोटो भी सामने आए थे. उसी दौरान सपा ने डीएनए जांच की मांग उठा दी थी. आपको ये भी बता दें कि योगी सरकार की तरफ से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है.
ADVERTISEMENT