मां बेहाल और परिवार में कोहराम…पुलिस भर्ती परीक्षा देने गए आजाद यादव जिंदगी भर का दुख दे गए

अखिलेश कुमार

• 12:47 PM • 25 Aug 2024

UP News: कौशांबी के ऋषभ उर्फ आजाद यादव भी काफी लंबे समय से पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. इस बार वह परीक्षा देने गया. मगर यहां ऐसा कुछ हुआ जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया.

UP Police Bharti Exam 2024

UP Police Bharti Exam 2024

follow google news

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए छात्र उमड़ पड़े हैं. सालों से तैयारी कर रहे इन छात्रों का काफी कुछ इस परीक्षा में दांव पर लगा हुआ है. अपना सुरक्षित भविष्य और माता-पिता को राहत..इसके लिए अभ्यर्थी अपनी पूरी मेहनत से भर्ती परीक्षा दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ सपना कौशांबी के आजाद यादव ने भी देखा था. 

यह भी पढ़ें...

कौशांबी के ऋषभ उर्फ आजाद यादव भी काफी लंबे समय से पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. फरवरी में आयोजित परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी. ऐसे में अब जब परीक्षा आयोजित हुई तो ऋषभ उर्फ आजाद यादव ने भी परीक्षा देने की ठानी. घर से कहकर निकले की सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं. मां-पिता ने बेटे को परीक्षा में सफल होने का आशीर्वाद देकर घर से भेजा. मगर किसी को क्या पता था कि ये मुलाकात आजाद और उसके माता-पिता की आखिरी मुलाकात बन जाएगी. 

परिवार को अकेला छोड़ दुनिया से चला गया आजाद

सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा के रहने वाला मृतक युवक ऋषभ उर्फ आजद यादव (22) अपने दोस्त प्रवीण के साथ शुक्रवार को द्वितीय पाली की पुलिस परीक्षा देने के लिए बाइक से बांदा जिले गए हुए थे. शाम 5 बजे पेपर छूटने के बाद दोनो लोग बाइक से घर लौट रहे थे. 

जैसे ही फहतेपुर जनपद के बांदा घाट के यमुना पुल पर शाम करीब 7:30 बजे दोनों पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में  ऋषभ और प्रवीण दोनो घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने दोनों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर डॉक्टरों ने  ऋषभ उर्फ आजाद यादव को मृत घोषित कर दिया. इसी के साथ 22 साल का आजाद यादव अपने परिजनों को जिंदगी भर का दुख दे गया.  दूसरी तरफ साथी प्रवीण के सिर और हाथ में चोट आई, जिसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि जैसे ही आजाद का शव घर आया, पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और मां-पिता बेसुघ हो गए. अब मृतक के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

    follow whatsapp