लखनऊ स्थित लोकभवन ऑडिटोरियम में दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सीएम योगी ने बहराइच जिले की पीएम आवास लाभार्थी गुड़िया से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान गुड़िया ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सीएम योगी का आभार प्रकट किया. दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी ने ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया था.
ADVERTISEMENT
कभी फूस की झोपड़ी में जिंदगी बसर करने वालीं बहराइच जिले के चित्तौरा विकास खंड के अमीनपुर नगरौर निवासी गुड़िया के आवास पर मंगलवार सुबह से आला अफसरों का मजमा लगा रहा. दरअसल गुड़िया जिले की सरकारी योजनाओं से संतृप्त उन लाभार्थियों में से एक हैं, जिन्हें पीएम आवास, शौचालय और बकरी पालन समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है.
गुड़िया के अनुसार, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो पक्के मकान में रह पाएंगी और उनकी बातचीत मुख्यमंत्री योगी से भी होगी.
इस दौरान जब गुड़िया की बारी आई तो उन्होंने एक-एक कर न केवल सरकारी योजनाओं के रूप में उन्हें मिले लाभ से सीएम योगी को अवगत कराया बल्कि इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया. गुड़िया ने बताया कि उनके पति भूजा-चना का ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं. उनके परिवार में एक बेटा और छह बेटियां हैं और सभी स्कूल जाते हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं के रूप में एक वर्ष पहले एक लाख बीस हजार मकान बनाने के लिए मिले थे, साथ ही सरकारी सहायता से शौचालय भी बनवाया गया.
गुड़िया ने संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी को बताया कि उन्हें रोजगार के लिए बकरी पालन शेड और 6 बकरियां भी सरकारी योजना के तहत दी गई हैं. घर के सामने कीचड़ से बचने के लिए सोख्ता गड्ढा बनाया गया है. राशन कार्ड, श्रम कार्ड और मनरेगा कार्ड देकर सरकार ने उनके कभी न सच होने वाले सपने को साकार कर दिया है. गुड़िया ने इन सारी योजनाओं के लिए हाथ जोड़कर सीएम योगी व पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
बहराइच: नशे में धुत महिला अधिकारी का वीडियो वायरल, किया हंगामा, ठेलकर गाड़ी पर बिठाना पड़ा
ADVERTISEMENT