बरेली: बीजेपी नेता ने गरीब मजदूर की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, केस दर्ज, जानें पूरा मामला

अभी तक प्रदेश में गुंडे मवाली पर ही बुल्डोजर चलता था, लेकिन बरेली जिले से ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को…

UPTAK
follow google news

अभी तक प्रदेश में गुंडे मवाली पर ही बुल्डोजर चलता था, लेकिन बरेली जिले से ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है. आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने एक गरीब मजदूर की झोपड़ी पर बुल्डोजर चलवा दिया.

यह भी पढ़ें...

यह भी आरोप है कि बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र में बीजेपी नेता प्रदीप कुमार ने नाटकीय रूप से फायरिंग करते हुए लाठी-डंडे के साथ पहले लोगों के साथ मारपीट की फिर गरीब मजदूर के घर को बुल्डोजर से गिरा दिया. जबकि जमीनी विवाद से जुड़ा मामला अदालत में चल रहा है, जो कि अभी भी विचाराधीन है.

 अदालत में चल रहा है मामला

बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़ा मामला है. मौजूदा समय में अदालत में विचारधीन होने के  बावजूद भाजपा नेता ने जमीन को खरीद लिया और उस पर कब्जा लेने के लिए बुल्डोजर की मदद से गरीब की झोपड़ी को गिरा दिया.

मौके पर पहुंची भारी पुलिस

बुल्डोजर के साथ हो रही गुंडागर्दी की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और बुल्डोजर को कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी भाजपा नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला बढ़ता देख कई भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और घंटों थानों में बैठकर जमकर हंगामा किया, लेकिन उनकी एक न चली. मुकदमा वापस कराने के लिए भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव भी बनाया, लेकिन कोई भी राजनीतिक पैतरा काम नहीं आया.

2007 में बनाई थी मजदूर परिवार ने झोपड़ी

बताया जा रहा है कि मजदूर परिवार ने साल 2007 में इस जगह पर झोपड़ी बनाई थी. तभी से दबंग इनको यहां से हटाने के लिए कई प्रयास किए. जिसके बाद मजदूर ने अदालत में याचिका दायर कर गुहार लगाई, तब से मामला अदालत में विचारधीन है.

भाजपा नेता पर दर्ज हुआ बलवे का मुकदमा

बुल्डोजर लेकर कथित तौर पर गरीब की झोपड़ी गिराने और गुंडागर्दी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने छेड़खानी, आगजनी, मारपीट, बलवा समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

 क्या बोले एसपी?

मीडिया से बातचीत करने के दौरान एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फरीदपुर मे दो पक्षों का विवाद कोर्ट में चल रहा था, जो अभी भी विचाराधीन है. आरोप है कि इसी में एक पक्ष के व्यक्ति प्रदीप यादव नाम के व्यक्ति ने वह जगह खरीद ली थी.

उन्होंने आगे बताया कि चूंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन था बावजूद इसके बुल्डोजर ले जाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया और दूसरे पक्ष के घर की एक दीवार भी गिरा दी. इस संदर्भ में पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने उस बुल्डोजर को कब्जे में लिया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार भी किया गया है. मामले में वादी पक्ष की ओर से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

स्मार्ट सिटी बरेली में लगाए गए हैं इमरजेंसी कॉल बॉक्स, एक बटन दबाते ही यूं पहुंचेगी पुलिस

    follow whatsapp