Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक महिला ने बीती देर रात थाने में जाकर एक युवक की डंडे से पिटाई कर दी. उसको थप्पड़ मारे और उसे दौड़ा दिया. युवक को पिटने के बाद महिला थाने से निकल गई. इस घटना का एक वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला हाथ में डंडा लेकर थाने में आती है और थाने में युवक को दौड़ा देती है. महिला युवक को थप्पड़ मारती है और उसकी डंडों से पिटाई भी करती है. आरोप है कि इस पुरी घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और सारा तमाशा देखती रहती है.
वीडियो के आखिर में एक पुलिसकर्मी आरोपी महिला से बात करते हुए भी दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस ने युवक और आरोपी महिला को हिरासत में नहीं लिया. युवक को पीटने के बाद महिला वापस लौट गई.
वायरल हुई वीडियो
अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने भी थाना बारादरी के इंचार्ज से इस मामले पर जवाब मांगा है.
इस पूरे मामले पर इस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया, “मैं बीती रात गश्त पर था. इस दौरान एक महिला ने थाने में घुसकर घटना को अंजाम दिया. मैंने थाने में मौजूद स्टाफ से घटना की जानकारी ली. फिलहाल वीडियो के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है.”
बरेली (एएसपी) चंद्रकांत मीना ने कहा कि यह कल रात की घटना है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला किसी को लाठी से मार रही है और किसी पुलिसकर्मी से बात कर रही है. इस बारे में रिपोर्ट ली जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
बरेली: बेटे ने मां के साथ पी चाय और चला गया, वापस आया तो इस हाल में मिली बुजुर्ग महिला
ADVERTISEMENT