ट्रेन में चढ़ते समय फिसली महिला…हाथ में था बच्चा, हादसा होने से पहले सिपाही ने यूं बचाई जान

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बरेली जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बरेली जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता से एक महिला यात्री की जान बच गई. यह बात उस समय की है जब शुक्रवार दोपहर को स्टेशन पर श्रमजीवी ट्रेन चल रही थी और उस समय एक महिला पैर फिसलने की वजह से असंतुलित होकर गिर गई. इसके बाद महिला ट्रेन की चपेट में आ ही जाती कि वहां मौजूद एक सिपाही ने उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

घटना पर जीआरपी ने कही ये बात

जीआरपी ने कहा कि गुरुवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कॉन्स्टेबल चरण सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई, तो एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ गलत ट्रेन पर चढ़ने लगी. इस दौरान ट्रेन चलने लगी और महिला ट्रेन में चढ़ने के दौरान घबराहट में गिर गई. महिला की गोद में एक बच्चा भी था. मगर वहां से गुजर रहे सिपाही ने जब यह दृश्य देखा तो उसने समझदारी से काम लेते हुए महिला की जान बचा ली और बच्चे को भी बचा लिया.

आपको बता दें कि यह घटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

    follow whatsapp