Bareilly Psycho Killer News : उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता और मना करने पर उन्हें मौत के घाट उतार देता. साइको किलर कुलदीप ने खुद पुलिस के सामने 6 महिलाओं के मौत की बात स्वीकार की है. वहीं कुलदीप के गिरफ्तार के बाद एक ऐसी कहानी भी सामने आई कि अपने सौतेली मां के बुरे बर्ताव के बाद वो सीरियल किलर और महिलाओं की हत्या करने लगा. वहीं इस बात के सामने आने के बाद यूपीतक पहुंचा कुलदीप के घर और इस मामले में उनके परिवार से बात की.
ADVERTISEMENT
कुलदीप की मां ने कही यह बात
जब इस पूरे घटनाक्रम में कुलदीप की दूसरी (सौतेली ) मां नत्थू देवी से यूपी तक ने बात की. उन्होंने सीरियल किलर कुलदीप पर लगाए गए सारे आरोपों को झूठा बताया. उनका कहना है कि, 'कुलदीप एक बिच्छू भी नहीं मार सकता क्योंकि वह जन्म से ही पागल है. भला ऐसा कैसे कर सकता है. परिवार में भी कभी कोई अनबन नहीं हुई. कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ. गांव में भी किसी भी महिला के साथ कोई गलत हरकत नहीं की. कभी भी घर में मां-बेटे के बीच भी मनमुटाव नहीं हुआ, जो बात पुलिस अपनी कहानी में बता रही है वह सब झूठे है. कुलदीप को कभी भी गुस्सा नहीं आता था.' कुलदीप की मां ने लगातार अपने बेटे पर लगाए गए आरोप को झूठा बताया.
पिता ने बताया निर्दोष
वहीं बेटे के उपर लगे आरोपों पर कुलदीप के पिता बाबूलाल ने कहा कि, 'कुलदीप, अपनी सौतेली मां की वजह से कुंठित हुआ था... यह सब गलत है. वह जन्म से ही पागल है. वह बिल्कुल निर्दोष है. उस पर गलत आरोप लगाया जा रहे हैं. पुलिस अपने बचाव में उनके बेटे को फंसा रही है. उनकी पहली पत्नी नवाबगंज में रहती थी और लौटकर कभी भी ससुराल नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. कुलदीप की दूसरी मां से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. घर में कभी भी कोई मनमुटाव नहीं हुआ. कुलदीप अपनी मां के साथ अच्छा व्यवहार करता था और मां के साथ बैठकर खाना भी खाता था. हमारी मांग है कि हमें न्याय मिलना चाहिए मुख्यमंत्री से न्याय मिलना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए.'
ADVERTISEMENT